Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2790786
photoDetails0hindi

कैंची धाम में ठहरने की टेंशन को करें बाय, एकदम पास में ही मिलेगा 150-200 रुपये में शानदार स्टे

Kainchi Dham Foundation Day:  आप कैंचीधाम आ रहे हैं और आपको ठहरने के लिए कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो हम आपको कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी सुविधाजनक भी है सस्ती भी.  
 

 

 

बाबा नीम करोली का कैंची धाम

1/8
बाबा नीम करोली का कैंची धाम

बाबा नीम करोली का कैंची धाम भक्तों की आस्था व विश्वास का केंद्र है. आम लोगों के साथ हर साल नामचीन हस्तियां बाबा का आशीर्वाद लेने कैंची धाम आती हैं. आप भी कैंची धाम जाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको नैनीताल और इसके आस पास के ऐसे होटल और होम स्टे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बेहद कम किराए में आप रुककर बाबा के धामों के दर्शन कर सकते हैं.

 

कैंची धाम श्रद्धालुओं के बीच काफी फेमस

2/8
कैंची धाम श्रद्धालुओं के बीच काफी फेमस

भारत के उत्तराखंड में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल कैंची धाम श्रद्धालुओं के बीच काफी फेमस है.  आंतरिक शांति के लिए अगर आप आध्यात्मिक केंद्र बन चुके इस पावन जगह पर यात्रा के लिए जा रहे हैं तो इन जगहों पर रुक सकते हैं

 

कैंची धाम आश्रम

3/8
कैंची धाम आश्रम

नीम करोली बाबा द्वारा कैंची धाम आश्रम स्थापित किया था. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आंतरिक शांति के लिए पहुंचते हैं.  उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल शहर के पास स्थित कैंची धाम में आपको यहां रहने की सुविधा आराम से मिल जाएगी.

 

काकड़ीघाट आश्रम

4/8
काकड़ीघाट आश्रम

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में काकड़ीघाट में बाबा नीम करौली द्वारा बनाया गया आश्रम है. बाबा के चार धामों में से एक काकड़ीघाट आश्रम में भी लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. ये आश्रमभवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में  स्थित है. यहां आपको अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेहद आरामदायक कमरे मात्र 1250 रुपए से उपलब्ध हो जाएंगे. आप कुमाऊं मंडल विकास निगम की वेबसाइट www.kmvn.in/Booking की सहायता से कमरे बुक कर सकते है.

 

टूरिस्ट रेस्ट हाउस

5/8
 टूरिस्ट रेस्ट हाउस

भवाली भीमताल रोड में कुमाऊं मंडल विकास निगम का टूरिस्ट रेस्ट हाउस है. टीआरसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आरामदायक स्टे के लिए फेमस है. यहां रुककर आप सुबह सुबह फेमस बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम आश्रम के दर्शन कर सकते हैं. यहां से कैंची धाम की दूरी मात्र 9 किमी है. यहां कमरों का शुरुआती किराया मात्र 2400 रुपए से शुरू है.

 

लाला परमा शिवलाल दुर्गा शाह धर्मशाला

6/8
लाला परमा शिवलाल दुर्गा शाह धर्मशाला

 नैनीताल के पास भूमियाधार में बाबा नीम करौली द्वारा हनुमान जी के मंदिर की स्थापना की गई थी. इसके साथ ही यहां एक आश्रम भी बाबा ने बनवाया था. नैनीताल के तल्लीताल स्थित लाला परमा शिवलाल दुर्गा शाह धर्मशाला में आपको बेहद कम दामों में आरामदायक स्टे मिल जाएगा. बुकिंग के लिए आपको आश्रम के ऑफिस आना होगा. किसी भी प्रकार की कोई ऑनलाइन बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा यहां उपलब्ध नहीं है.

 

ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग

7/8
ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग

अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करने के इच्छुक हैं तो फिर आप कुमाऊं मंडल विकास निगम की वेबसाइट (www.kmvn.in/Booking ) में जाकर ऐसा कर सकते हैं .  कमरों का शुरुआती किराया 2400 रुपए से यहां शुरू होता है. इसके अलावा कैंची धाम में रहने के लिए आपको लग्जरी और कंफर्टेबल जगहें आराम से मिल जाएंगी.  

 

डिस्क्लेमर

8/8
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;