उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब चयनित सिपाहियों को ट्रेनिंग और तैनाती का इंतजार है.
लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंट में आयोजित कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने चयनित 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए हैं.
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अब अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग शेड्यूल जारी होने का इंतजार है. साथ ही अभ्यर्थी यह भी जानना चाहते हैं कि ट्रेनिंग के बाद कब से सैलरी मिलने लगेगी?.
जानकारी के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीजीपी मुख्यालय की स्थापना इकाइ चयनित सिपाहियों को खाली पदों के अनुसार जिलों में भेजती है. यहीं से प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है.
चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग तीन चरणों में होती है. पहले चरण में प्रारंभिक प्रशिक्षण होता है, जिसे जेटीसी कहा जता है. इसके बाद दूसरे चरण में आरटीसी यानी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर और तीसरे चरण में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है.
वैसे तो ट्रेनिंग प्रक्रिया 9 महीने की ही होती है, लेकिन इन तीनों चरण की प्रक्रिया पूरी होने में करीब 13-14 महीने का समय लग जाता है. इसके बाद ही सिपाही को तैनाती दी जाती है.
बता दें कि एक महीने की जेटीसी ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद 9 महीने की आरटीसी ट्रेनिंग दी जाती है. इन दोनों के बाद तीन महीने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है.
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के 62,424 पदों पर पुलिस भर्ती के लिए अगस्त महीने में परीक्षा कराई गई थी. इसके बाद नवंबर महीने में रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इससे पहले फरवरी में हुई परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल को बेहतरीन सैलरी मिलती है. साथ ही उन्हें कई भत्ते भी मिलते हैं. उनका ग्रेड पे 2000 होगा. इसके अलावा वेतनमान 5,200 से 20,200 तक होगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल को ₹21,700 का निश्चित वेतन मिलेगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल को उनके मूल वेतन के साथ साथ 7वें वेतन आयोग के मुताबिक भत्ते व अन्य लाभ भी मिलेंगे. इसमें कई तरह के भत्ते शामिल होते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल को डियरनेस अलाउंसेस (DA), मेडिकल अलाउंसेस, लीव इनकैशमेंट, हाउस रेंट अलाउंसेस (HRA),डेटाचमेंट अलाउंसेस, हाई एल्टीटयूट अलाउंसेस, ट्रैवेल अलाउंसेस (TA),सिटी कंपेंसटरी अलाउंसेस, अन्य अलाउंसेस भी मिलते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.