Jewar Airport Expansion: नोएडा एय़रपोर्ट के लिए जिन गांवों के किसानों ने अपनी जमीनें दी हैं, उनको नई जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. गांवों के विस्थापितों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त सोसाइटी बनाई जाएगी. नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे चरण में आठ गांव हटाए जाएंगे. जानें कहां बनेगी नई टाउनशिप..
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण के लिए जेवर के आठ गांवों को वहां से हटाया जाएगा और वहां रहने वाले लोगों को नई जगह बसाया जाएगा. इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर-खुर्जा मार्ग के पास एक टाउनशिप बनाई जाएगी, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी.
एयरपोर्ट प्रशासन ने तीसरे चरण के लिए 1857.77 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करने की योजना बनाई है. इसमें किसानों से जमीन लेने के साथ-साथ प्रशासन ने पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन की योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.
अधिकारियों के मुताबिक इन आठ गांव के 15920 परिवार दूसरी जगह शिफ्ट किए जाएंगे. कुल 30879 परिवार प्रभावित होंगे. आठ गांव के 15920 परिवारों को दूसरी जगह बसाने के लिए माडलपुर,मंगरौली,अलावलपुर,चोरौली व नीमका की 437 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के किनारे जेवर खुर्जा मार्ग और प्रस्तावित खुर्जा पलवल एक्सप्रेसवे के बीच 437 हेक्टेयर जमीन एक्वायर होगी और नई टाउनशिप बनाई जाएगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.