मौसम विभाग के मुताबिक, एक अस्त से बारिश का दौर कम होने लगेगा. अगस्त महीने के पहले सप्ताह कम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद दूसरे हफ्ते से बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, तीन अगस्त तक फिर से तीन धूप का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद चार और पांच अगस्त को नोएडा में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है.
नोएडा में बारिश के बाद बाद मौसम सुहावना हो गया है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश से ग्रेटर नोएडा के कई सोसाइटी में पानी भर गया है. ईको विलेज-1 सोसाइटी की बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया. दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां बारिश के पानी में डूब गईं.
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है. सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भर गया है. बाइक और कार पानी में डूब गए हैं. कई गाड़ियां खराब भी हो गईं.