शनिवार को हुई बारिश के बाद रविवार को मौसम सुहावना हो गया था. रविवार को वीकेंड पर लोग घरों में थे. इस बीच दोपहर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. इसके बाद सड़कों पर जलभराव हो गया.
वहीं, पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस और गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम सुहावना हुआ तो लोग शाम को घरों से बाहर निकल कर वीकेंड का मजा लिया.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक तेज बारिश की संभावना नहीं है. हाालंकि, नोएडा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जरूर है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 अगस्त से 14 अगस्त तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. इसके बाद 15 अगस्त को तेज बारिश होने का अनुमान है.
बता दें कि नोएडा में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हुई बारिश के बाद यमुना सिटी के क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव हो गया है. जेवर, बिलासपुर और दनकौर में इसका असर अधिक दिखाई दिया.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. जी यूपीयूके सही होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.