Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855461
photoDetails0hindi

Noida Weather Today: नोएडा में मानसून दिखाएगा अपना प्रचंड रूप, कल से बारिश का नया दौर शुरू!

नोएडा में पिछले दो-तीन दिनों से तेज धूप निकल रही है. दिन में उमस और गर्मी का अहसास हो रहा है. अब एक बार फ‍िर से नोएडा में मौसम में बदलाव होने जा रहा है. नोएडा में कल से मानसून फ‍िर से रफ्तार पकड़ने जा रहा है. इसका मतलब नोएडावालों बारिश के लिए तैयार हो जाइये.

नोएडा में कैसा रहेगा मौसम?

1/7
नोएडा में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 26 जुलाई को नोएडा में हल्‍की बारिश की संभावना जताई गई है. सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. 

कल से बारिश की संभावना

2/7
कल से बारिश की संभावना

शाम तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम सुहावना हो जाएगा. वीकेंड का पूरा मजा ले सकेंगे. 

गर्मी से राहत मिलेगी

3/7
गर्मी से राहत मिलेगी

बारिश के साथ नोएडा के तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. साथ ही गर्मी और उमस से भी राहत मिल जाएगी. पश्चिमी यूपी में भी मौसम में बदलाव दिखेगा. 

मानसून का प्रचंड रूप दिखेगा

4/7
मानसून का प्रचंड रूप दिखेगा

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपना दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी कर ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई से मानसून अपने प्रचंड रूप में नजर आएगा. 

 

बारिश का नया दौर शुरू

5/7
बारिश का नया दौर शुरू

इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का नया दौर देखने को मिल सकता है. अब देखना होगा कि मानसून के इस दूसरे चरण में कितनी बारिश उत्तर प्रदेश में देखने को मिलती है.

सबसे कम बारिश हुई

6/7
सबसे कम बारिश हुई

गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1 जून से 23 जुलाई तक सामान्य से 80 फीसदी कम बारिश हुई है. नोएडा इस मानसूनी सीजन में सबसे कम बारिश वाले जिलों में दूसरे नबंर पर रहा है. 

नोएडा में कितनी हुई बारिश?

7/7
नोएडा में कितनी हुई बारिश?

मौसम विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 23 जुलाई तक जिले में मात्र 34 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य आंकड़े 174 मिलीमीटर से करीब 80 प्रतिशत कम है. 

;