Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2854389
photoDetails0hindi

लखनऊ, कानपुर नहीं यूपी के इस जिले में रहते हैं सबसे ज्यादा करोड़पति, धन्नासेठ बनकर खूब लुटाते हैं पैसा

Richest district of UP: आबादी के हिसाब से यूपी देश का बड़ा राज्य है. यूपी में कुल 75 जिले हैं. इनमें कई जिले दुनिया भर में मशहूर हैं. क्या आप जानते हैं यूपी के तीन सबसे अमीर जिलों के बारे में या यूपी में सबसे ज्यादा करोड़पति कहां पर रहते हैं.अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं. 

Richest District of UP

1/8
Richest District of UP

यूपी एक बड़ा राज्य है और यहां के 75 जिलों में अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं. यहां पर काफी तेजी से विकास हो रहा है.  क्या आप जानते हैं कि इतने बड़े यूपी का सबसे अमीर जिला कौन सा है.

उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला

2/8
 उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला

 उत्तर प्रदेश भारत में क्षेत्रफल के हिसाब से चौथा सबसे बड़ा राज्य है. भारत का सबसे अधिक जिलों वाला राज्या भी यूपी है. क्या जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला कौन सा है.  इनमें कुछ जिले ऐसे हैं, जिनकी आय अन्य जिलों से ज्यादा है.अगर नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे.

 

क्या आप जानते हैं..

3/8
क्या आप जानते हैं..

हम जिस सबसे अमीर जिले के बारे में बताने जा रहे हैं वह गौतमबुद्धनगर जिसे नोएडा के नाम से जानते हैं. गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और प्रति व्यक्ति आय के मामले में शीर्ष पर है. नोएडा में उद्योग, स्वास्थ्य, खेती और भवन निर्माण जैसे क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि हुई है. 

 

गौतमबुद्धनगर ज़िले में सबसे ज़्यादा संपन्न लोग

4/8
गौतमबुद्धनगर ज़िले में सबसे ज़्यादा संपन्न लोग

यूपी सरकार की जीडीपी रिपोर्ट के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर ज़िले में सबसे ज़्यादा संपन्न लोग रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग सबसे ज्यादा संपन्न है. दूसरे नंबर पर लखनऊ जिला है तो सबसे फिसड्डी चित्रकूट है.

 

प्रति व्यक्ति इनकम सबसे ज़्यादा

5/8
 प्रति व्यक्ति इनकम सबसे ज़्यादा

गौतमबुद्धनगर ज़िले में प्रति व्यक्ति इनकम सबसे ज़्यादा है. इस ज़िले की जीडीपी में बढ़ोतरी के साथ ही यहां प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है. उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति मुरली ज्ञानचंदानी हैं जिनके पास 12 हज़ार करोड़ रुपये की संपत्ति है.

 

प्रति व्यक्ति आय में भी पूरे प्रदेश और देश से कहीं आगे

6/8
 प्रति व्यक्ति आय में भी पूरे प्रदेश और देश से कहीं आगे

यह जिला सिर्फ यूपी सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स नहीं देता, बल्कि अब प्रति व्यक्ति आय में भी पूरे प्रदेश और देश से कहीं आगे निकल गया है. 2024-25 में गौतमबुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति सालाना आय 10.17 लाख रुपये दर्ज की गई है, जो देश की औसत 1.84 लाख रुपये से कई गुना अधिक है

 

लखनऊ दूसरे और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर

7/8
लखनऊ दूसरे और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर

प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में लखनऊ और गाजियाबाद दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं, लेकिन ये जिले 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति आयके आसपास ही हैं। जबकि गौतमबुद्ध नगर सीधे 10 लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुका है.

 

Disclaimer

8/8
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;