Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2853224
photoDetails0hindi

यूपी को दिवाली पर मिलेगा 62.7 किमी लंबा एक्सप्रेसवे का तोहफा, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा!

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर वाहनों के फर्राटा भरने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है. एक्सप्रेसवे का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. बाकी बचे काम को भी जल्द ही पूरा किया जा रहा है. इस 6 लेन के एक्सप्रेसवे को लोगों के लिए कब खोला जाएगा.

कब खुलेगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे?

1/7
कब खुलेगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजा अपडेट यह है कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का तोहफा लोगों को दिवाली पर मिल सकता है. बताया जा रहा है कि 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. शेष काम को भी जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. यानी अगर समय पर काम पूरा हो गया तो लोगों को एक्सप्रेसवे का दिवाली गिफ्ट मिलेगा.

 

दो हिस्सों में है एक्सप्रेसवे

2/7
दो हिस्सों में है एक्सप्रेसवे

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे 6 लेन का है. जिसकी कुल लंबाई 62.7 किलोमीटर है. यह एक्सप्रेसवे दो हिस्सों में बंटा हुआ है. जिसका पहला हिस्सा एलिवेटड है, जो 17.5 किलोमीटर लंबा है जबकि दूसरा हिस्सा ग्रीनफील्ड रूट का है जिसकी लंबाई 45.2 किलोमीटर है.

 

एक्सप्रेसवे पर कितनी रफ्तार?

3/7
एक्सप्रेसवे पर कितनी रफ्तार?

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर वाहन 100 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकते हैं. अभी लखनऊ से कानपुर जाने में 3 घंटे का समय लगता है. एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद दावा किया जा रहा है कि 40 से 45 मिनट में सफर पूरा हो जाएगा.

 

लखनऊ रिंग रोड से होगा कनेक्ट

4/7
लखनऊ रिंग रोड से होगा कनेक्ट

एक्सप्रेसवे का बजट करीब 47 सौ करोड़ रुपये है. एक्सप्रेसवे लखनऊ रिंग रोड से भी कनेक्ट होगा. इस पर 3 बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 6 फ्लाईओवर, 38 अंडरपास और 4 इंटरचेंज हैं. इसके अलावा उन्नाव में दो टोल प्लाजा होंगे. पहला लालगंज के पास और दूसरा आजाद मार्ग के पास होगा.

 

एक्सप्रेसवे का रूट क्या होगा?

5/7
एक्सप्रेसवे का रूट क्या होगा?

एक्सप्रेसवे  का आगाज लखनऊ के पिपरसंड से होता है. इसके बाद यह नवाबगंज, बंथरा और बनी के रास्ते दतौली कांठा होते हुए तौरा, नीरना, अमरसस और रावल होते हुए कानपुर के उन्नाव में आजाद चौक पर जाकर खत्म होता है. 

 

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे में क्या खास?

6/7
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे में क्या खास?

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया में इमरजेंसी हेल्थ सुविधा मिलेंगी. यहां 10 बेड का अस्पताल और ट्रामा सेंटर शामिल है. इसक अलावा एंबुलेंस की सुविधा भी होगी.

 

डिस्क्लेमर

7/7
डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;