दरअसल, पहले अयोध्या से गोंडा के बीच सिक्स लेन हाईवे बनाने की योजना थी, जो करीब 36 किलोमीटर का था लेकिन इस प्रोजेक्ट में सर्वे के दौरान बदलाव किया गया. जिसके बाद इसका विस्तार गोंडा की जगह बलरामपुर तक कर दिया गया.
यह अयोध्या में बन रहे रिंग रोड के पास से गुजरेगा, जो गोंडा के रास्ते बलरामपुर तक जाएगा. यहां इसे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा. हाईवे की लंबाई करीब 65 किलोमीटर होगी.
हाईवे का मेन हिस्सा चारलेन का ही रहेगा, हालांकि इसके सर्विस लेने देने के साथ यह सिक्स लेन हाईवे बन जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लि करीब 6 सौ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जिसको लकर अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
यह हाईवे अयोध्या रिंग रोड से निकलेगा, जो गोंडा के रास्ते बलरामपुर के पास गोरखपुर शामली-एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा. यानी इस सिक्स लेन रोड से पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक आरामदायक और सुविधाजनक सफर लोगों को मिलेगा.
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस रोड के जरिए नेपाल के लोग भी आसानी से अयोध्या जा सकेंगे. साथ ही बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती के लोगों को भी फायदा होगा.
यहां बताई गई सारी बातें सामान्य जानकारी, इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.