Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2859651
photoDetails0hindi

65 KM लंबा एक्सप्रेसवे देगा 5 जिलों को रफ्तार, पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

देवीपाटन मंडल क लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिलने वाला है. बलरामपुर जिले की रोड को अब सिक्स लेन बनाने की तैयारी है. इस सड़क से न केवल आसपास के जिलों का सफर आसान करेगी बल्कि नेपाल के लोगों के साथ रामनगरी अयोध्या तक फर्राटेदार सफर होगा.

क्या है परियोजना?

1/6
क्या है परियोजना?

दरअसल, पहले अयोध्या से गोंडा के बीच सिक्स लेन हाईवे बनाने की योजना थी, जो करीब 36 किलोमीटर का था लेकिन इस प्रोजेक्ट में सर्वे के दौरान बदलाव किया गया. जिसके बाद इसका विस्तार गोंडा की जगह बलरामपुर तक कर दिया गया.

 

क्या होगा हाईवे का रूट?

2/6
क्या होगा हाईवे का रूट?

यह अयोध्या में बन रहे रिंग रोड के पास से गुजरेगा, जो गोंडा के रास्ते बलरामपुर तक जाएगा. यहां इसे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा. हाईवे की लंबाई करीब 65 किलोमीटर होगी.

600 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

3/6
600 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

हाईवे का मेन हिस्सा चारलेन का ही रहेगा, हालांकि इसके सर्विस लेने देने के साथ यह सिक्स लेन हाईवे बन जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लि करीब 6 सौ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जिसको लकर अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.  

 

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से होगा कनेक्ट

4/6
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से होगा कनेक्ट

यह हाईवे अयोध्या रिंग रोड से निकलेगा, जो गोंडा के रास्ते बलरामपुर के पास गोरखपुर शामली-एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा. यानी इस सिक्स लेन रोड से पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक आरामदायक और सुविधाजनक सफर लोगों को मिलेगा.

अयोध्या की राह होगी आसान

5/6
अयोध्या की राह होगी आसान

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस रोड के जरिए नेपाल के लोग भी आसानी से अयोध्या जा सकेंगे. साथ ही बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती के लोगों को भी फायदा होगा.

 

डिस्क्लेमर

6/6
डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें सामान्य जानकारी, इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;