Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855000
photoDetails0hindi

वेस्ट यूपी के 56 गांवों की निकल पड़ी! 74 KM लंबा एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू, पूर्वांचल तक सीधी कनेक्टिविटी

जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से लिंक करने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर बुलंदशहर में काम भी शुरू हो गया है. एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 74 किलोमीटर होगी. जो दो जिलों, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर  से होकर गुजरेगा.

कहां से कहां तक बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे

1/6
कहां से कहां तक बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे

जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के 56 गांवों में किया जाएगा. यह गंगा एक्सप्रे-वे के 44वें किलोमीटर (स्याना तहसील के लाडपुर) से यमुना एक्सप्रेस-वे के 30 वें किलोमीटर तक बनेगा.

 

शुरू हुआ निर्माण कार्य

2/6
शुरू हुआ निर्माण कार्य

इस लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर निर्माण कार्य शुरू हो गया है. एलाइमेंट के लिए 830 पिलर बनेंगे. इनके लगने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने बुलंदशहर के सिकंदराबाद, खुर्जा तहसील में पिलर लगने का काम शुरू हो गया है.

56 गांवों की होगी मौज

3/6
56 गांवों की होगी मौज

बता दें कि पहले एक्सप्रेसवे की लंबाई 83 किलोमीटर तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे 8.7 किलोमीटर घटाकर 74.3 किलोमीटर कर दिया गया. एक्सप्रेसवे में बुलंदशहर के 48 और गौतमबुद्धनगर के 8 गांव शामिल हैं. एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत करीब 4 हजार करोड़ रुपये है.

 

एयरपोर्ट से मिलेगी कनेक्टिविटी

4/6
एयरपोर्ट से मिलेगी कनेक्टिविटी

जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है,यहां से जल्द फ्लाइट शुरू होने वाली हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे हाईवे, आसपास के शहरों से जोड़ने और एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना है. गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी देना भी इसी का हिस्सा है.

 

गंगा एक्सप्रेसवे

5/6
गंगा एक्सप्रेसवे

बता दें कि मेरठ से प्रयाराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. मेरठ, हापुड़ होते हुए प्रयागराज तक बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक का सफर आसान हो जाएगा.

 

डिस्क्लेमर

6/6
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;