Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2874931
photoDetails0hindi

यूपी का वो अनोखा गांव, जहां दशकों से नहीं हुआ झगड़ा, बुजुर्ग करते हैं ऑन द स्पॉट फैसला

अक्सर यूपी में लड़ाई-झगड़े की खबरें सामने आती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गांव है. जहां सालों से कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ है. जानिए पूरी डिटेल... 

1/7

UP GK: उत्तर प्रदेश में हर दिन नए-नए विवादों की खबरें आती हैं, लेकिन प्रदेश में एक ऐसा भी गांव है. जहां अरसे से कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में.

ये है अनोखा गांव

2/7
ये है अनोखा गांव

यह गांव बागपत का अब्दुल्लापुर है. यहां अक्सर आपराधिक घटनाएं और किसानों के गन्ना भुगतान संबंधी धरने प्रदर्शन होते हैं. अब्दुल्लापुर गांव ने एक मिसाल कायम की है.

बुजुर्ग सुलझाते हैं विवाद

3/7
बुजुर्ग सुलझाते हैं विवाद

इस अनोखे गांव में पिछले दशकों से कोई बड़ा झगड़ा या विवाद नहीं हुआ है. यहां तक की यहां अगर कोई छोटा-मोटा विवाद होता है तो उसे गांव के बुजुर्ग अपनी समझदारी से सुलझा देते हैं.

विवादों का समाधान

4/7
विवादों का समाधान

इस गांव की आबादी 600 से ज्यादा है. यहां के लोगों में आपसी मेलजोल और सामंजस्य देखने को मिलता है. किसी भी तरह के विवाद को लेकर फौरन बुजुर्ग दोनों पक्षों से बातचीत कर सुलझा लेते हैं.

क्यों है ये अहम?

5/7
क्यों है ये अहम?

यह गांव में शांति बनाए रखने के लिए सबसे अहम है. अब्दुल्लापुर के करीब 99 फीसदी लोग शिक्षित हैं. जिनमें कई लोग नौकरी करते हैं, लेकिन कई खेती-बाड़ी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं.

भाईचारा और विकास

6/7
भाईचारा और विकास

स्थानीय लोगों का कहना है कि वह आपसी भाईचारा और विकास को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए वे अनावश्यक झगड़े से दूर रहते हैं. उन्होंने अपने पूरे जीवन में इस गांव में कोई बड़ा झगड़ा या फसाद नहीं देखा.

क्या है इसकी वजह?

7/7
क्या है इसकी वजह?

यहां के लोगों की सोच और आपसी सम्मान इस गांव में शांति की सबसे बड़ी वजह है. गांव के सभी लोग एक-दूसरे के साथ मेल-जोल से रहते हैं और अपने जीवन के हर क्षेत्र में मदद करते हैं.

;