चंदौली से गाजीपुर के बीच का सफर अब और आरामदायक होने जा रहा है. गाजीपुर से जमानिया के रास्ते सैयदराजा (चंदौली) तक ग्रीनफील्ड फोर लेन रोड बनाई जाएगी.
गाजीपुर से जमानिया के रास्ते सैयदराजा (चंदौली) की सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा.
इस नए ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण को लेकर कार्ययोजना बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हरी झंडी दिखा दी है.
गाजीपुर से जमानिया के रास्ते सैयदराजा (चंदौली) तक बनने वाले इस ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे की लंबाई 41.54 किलोमीटर होगी. इसको बनाने में करीब 31.4 करोड़ की लगात आएगी.
इस फोरलेन हाईवे बन जाने के बाद लोगों को गाजीपुर से चंदौली जाने के लिए बनारस का फेर नहीं लेना होगा. चंदौली के रास्ते ही बिहार की ओर जा सकेंगे.
NHAI के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद इस फोरलेन हाईवे के डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का काम शुरू हो गया है.
रिपोर्टस की मानें तो सड़क बनाने में करीब 1684 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि बाकी का पैसा हाईवे बनाने के लिए खरीदी जाने वाली जमीन पर खर्च किया जाएगा.
हाईवे के लिए करीबी 260 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी. जिससे 30 से ज्यादा गांवों के किसान प्रभावित होंगे. चंदौली की करीब 152.22 हेक्टेयर और गाजीपुर की 109.42 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके एआई के चित्रण का हुबहू होने की पुष्टि नहीं करता है.