Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2786883
photoDetails0hindi

शक्ति दुबे या टीना डाबी? यूपीएससी में किसके नंबर ज्यादा, कांटे की है टक्कर! देख लें स्कोरकार्ड

टीना डाबी और शक्ति दुबे ये वो नाम हैं जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया. टीना डाबी 2015 में तो 2024 में शक्ति दुबे टॉपर बनीं. इनका नाम लगभग हर किसी ने सुना होगा.

शक्ति दुबे ने 2024 में किया टॉप

1/5
शक्ति दुबे ने 2024 में किया टॉप

शक्ति दुबे यूपी के प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्होंने 2018 में सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की थी. 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद उनको सफलता मिली है. पांचवें अटेंप्ट में उन्होंने टॉप किया है. दिलचस्प बात यह है कि वह तीन बार प्री तक क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं.

ये थे ऑप्शनल सब्जेक्ट

2/5
ये थे ऑप्शनल सब्जेक्ट

टॉपर शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने प्रयाराज से ही स्कूलिंग और ग्रेजुएशन किया. जबकि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से बायोकेमिस्ट्री में एमएससी किया. वहां भी गोल्ड मेडलिस्ट रहीं.

टीना डाबी से क्या कनेक्शन

3/5
टीना डाबी से क्या कनेक्शन

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि आईएएस-आईपीएस के बारे में पापा से सुना था, जो यूपी पुलिस में हैं. उनका सपना था कि वह बड़े होकर IAS-PCS बनें. लेकिन तब यह नहीं पता था कि इसके लिए कौन सा एग्जाम होता है. 2018 में पहली बार उन्होंने टॉपर टीना डाबी को देखा और सुना था. जिसमें यूपीएससी के बारे में उनको पता चला. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी के बारे में जाना.

 

शक्ति दुबे को यूपीएससी में कितने नंबर मिले?

4/5
शक्ति दुबे को यूपीएससी में कितने नंबर मिले?

UPSC की ओर से जारी की गई मार्कशीट को देखें तो सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप करने वाली शक्ति दुबे को कुल 1043 नंबर मिले. उनका मेंस में स्कोर 843 रहा जबकि इंटरव्यू में उन्होंने 200 अंक हासिल किए.

 

टीना डाबी को कितने नंबर

5/5
टीना डाबी को कितने नंबर

टीना डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टॉप किया था. वह राजस्थान कैडर की IAS हैं.  टीना डाबी को कुल 1063 नंबर मिले थे. उनके मेंस में 868 नंबर थे जबकि इंटरव्यू में उनको 175 नंबर मिले थे. यानी मेंस और कुल अंक में टीना डाबी आगे हैं जबकि इंटरव्यू में शक्ति दुबे के नंबर ज्यादा हैं.

 

;