बता दें कि प्रयागराज में स्टेनली रोड से मलाक हरहर तक गंगा के ऊपर सिक्स लेन पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है. दावा किया जा रहा है कि पुल का निर्माण निर्धारित समय से पहले कर लिया जाएगा.
पहले इस पुल को नवंबर 2026 तक शुरू होने बात कही गई थी. अब दावा किया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण 6 महीने पहले पूरा कर लिया जाएगा. इस पुल के बनने के बाद लखनऊ, कानपुर, आगरा और दिल्ली तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.
गंगा के ऊपर बन रहे नये सिक्स लेन पुल को जून 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा. जून में इस पुल से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे. इसके पीछे की वजह इतनी बाढ़ में भी पुल का निर्माण चल रहा है.
बाढ़ के बीच गंगा में पुल का निर्माण करने के लिए फ्लोटिंग बराज का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुल का 320 मीटर के दो स्पैन रखने में फ्लोटिंग बराज की मदद ली जा रही है.
सिक्स लेन पुल का निर्माण करने वाली कंपनी एसपी सिंगला की ओर से फ्लोटिंग बराज एक सप्ताह पहले मंगाया गया था. अब तेजी से काम किया जा रहा है.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 10 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है. 10 महीने के अंदर पुल का निर्माण किया जाने का दावा किया जा रहा है.
स्टेनली रोड से मलाक हरहर तक सिक्स लेन पुल का निर्माण होने के बाद वर्तमान में बने पुल पर लगने वाला जाम हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. रोजाना आने-जाने वालों को फायदा होगा.
बता दें कि इस पुल के निर्माण पर 1968 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. पुल का निर्माण 16 फरवरी 2021 को शुरू हुआ था. पुल का 80% काम पूरा हो चुका है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. तस्वीरें AI जनरेटेड हैं.