बुधवार सुबह करीब पांच बजे से रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो दिनभर रुक-रुककर होती रही. एक दिन पहले मंगलवार को तेज धूप निकली थी तो उमस बढ़ गई. बुधवार को रुक-रुककर हुई बारिश से गर्मी से राहत मिल गई.
मौसम विभाग ने प्रयागराज में कुछ ही घंटों में मध्य मेघगर्जन और अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक इसी तरह रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रह सकती है. इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजही बनी रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, इस मानसून सीजन में प्रयागराज में अब तक 565.7 मिमी बारिश हुई, जो औसत अनुमान 407.7 मिमी से 39 फीसदी ज्यादा है.
बुधवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तापमान में बारिश के बाद बदलाव देखा गया.
एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत 17 अगस्त को मौसम साफ रहेगा. इसके पहले तक बारिश का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग ने अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बलिया, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र, संत कबीरनगर, सुल्तानपुर, वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया है.