UP Board Exam 2025-26 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 का कलैंडर जारी कर दिया है. इस कलैंडर में वार्षिक बोर्ड परीक्षा से लेकर प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल एग्जाम का तारीखें भी बताई गई हैं.
Trending Photos
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आगामी 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए पूरा एकेडमिक शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने समय से पहले ही क्लास 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक की पूरी रूपरेखा तय कर दी है. अब स्टूडेंट्स को किसी तरह की अनिश्चितता से नहीं गुजरना पड़ेगा.
जनवरी 2026 तक पूरा करना होगा सिलेबस
शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल 2025 से हो चुकी है और परिषद ने सभी कक्षाओं के लिए सिलेबस पूरा करने की अंतिम तिथि जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक निर्धारित की है. यानी स्कूलों को अब तय समयसीमा के भीतर ही पाठ्यक्रम पूरा करना होगा.
हाई स्कूल और इंटर के प्रेक्टिकल एग्जाम की तारीख
इसके अलावा, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी घोषित कर दी हैं, जिससे छात्रों को पहले से तैयारी का पर्याप्त समय मिलेगा. प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी, ताकि अंतिम परीक्षा से पहले छात्रों को बेहतर अभ्यास का मौका मिल सके.
साथ ही, बोर्ड ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रेगुलर छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया है. हाईस्कूल और इंटर के छात्र 5 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी जरूरी अपडेट और विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [upmsp.edu.in](http://upmsp.edu.in) पर समय-समय पर विजिट करते रहें.
इस बार का शेड्यूल छात्रों की सुविधा और बेहतर तैयारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे वे बिना तनाव के परीक्षा की तैयारी कर सकें.
ये भी पढ़ें: दसवीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी! देश की कई दिग्गज कंपनियां देंगी रोजगार, जानें आवेदन से चयन तक की पूरी प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !