Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2861336
photoDetails0hindi

राम की अयोध्या, शिव की काशी या कृष्ण की मथुरा – जानिए किस देवता की नगरी सबसे धनवान!

अयोध्या,मथुरा और काशी - उत्तर प्रदेश के इन तीनों शहरों का सनातन धर्म में खास स्थान है. क्योंकि एक भगवान राम की जन्मभूमि है, दूसरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि और तीसरा देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ के लिए प्रसिद्ध है.

यूपी की तीन प्रसिद्ध देवनगरी

1/6
यूपी की तीन प्रसिद्ध देवनगरी

हिंदू धर्म में भगवान राम, कृष्ण और शिव को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. इन देवताओं की नगरी अयोध्या, मथुरा और काशी न केवल धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी अनमोल हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन तीनों पवित्र शहरों में सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से समृद्ध कौन है?

 

कहां से लिए आंकड़े

2/6
कहां से लिए आंकड़े

इस सवाल का जवाब लाया है उत्तर प्रदेश के अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग (Directorate of Economics & Statistics) द्वारा जारी किया गया आंकड़ा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की प्रति व्यक्ति आय पर आधारित है.

 

रामनगरी सबसे पीछे लेकिन तेजी से आगे बढ़ रही

3/6
रामनगरी सबसे पीछे लेकिन तेजी से आगे बढ़ रही

भगवान राम की नगरी अयोध्या 89,629 रुपये प्रति व्यक्ति आय के साथ तीसरे स्थान पर है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में राम मंदिर निर्माण के बाद से यहां पर्यटन में उछाल आया है जिसके चलते अयोध्या की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखा हो रहा है. उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह शहर आर्थिक दृष्टि से नई ऊंचाई छू सकता है. 

शिव की काशी दूसरे स्थान पर

4/6
शिव की काशी दूसरे स्थान पर

दूसरे स्थान पर है भगवान शिव की नगरी काशी यानी वाराणसी, यहां की प्रति व्यक्ति आय 1,03,354 रुपये है. काशी न केवल धर्म और दर्शन की नगरी है, बल्कि बनारसी साड़ी उद्योग, पर्यटन और शैक्षणिक संस्थानों के कारण यहां की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है. 

कृष्ण की मथुरा सबसे धनवान

5/6
कृष्ण की मथुरा सबसे धनवान

भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा प्रति व्यक्ति आय 1,06,585 रुपये के साथ बाकी धार्मिक शहरों की तुलना में नंबर वन है. धार्मिक पर्यटन, उद्योग और कृषि की बेहतर स्थिति ने मथुरा को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है.

Disclaimer:

6/6
Disclaimer:

यह रिपोर्ट वर्ष 2023-24 के आंकड़ों पर आधारित है. अधिक जानकारी और सत्यता के लिए Uttar Pradesh Directorate of Economics & Statistics की वेबसाइट पर जाकर कंफर्म करें.  

;