Muzaffarnagar News: स्विगी का डिलीवरी बॉय निकला हथियार तस्कर! 10 तमंचे बरामद, दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में थी सप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2790287

Muzaffarnagar News: स्विगी का डिलीवरी बॉय निकला हथियार तस्कर! 10 तमंचे बरामद, दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में थी सप्लाई

Muzaffarnagar News: मुरादाबाद पुलिस और एसओजी की टीम ने जिले से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो दिखावे के लिए स्विगी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता था लेकिन उसका असल काम हथियारों की सप्लाई था. अवैध हथियारों की ये तस्करी यूपी ही नहीं दिल्ली और हरियाणा तक की जाती थी.

Muzaffarnagar News: स्विगी का डिलीवरी बॉय निकला हथियार तस्कर! 10 तमंचे बरामद,  दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में थी सप्लाई

अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: जिले की रामराज पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो स्विगी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने की आड़ में अवैध हथियारों की तस्करी करता था.आरोपी के कब्जे से 10 देसी तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

मुखबिर से सूचना पर धरा गया हथियार सप्लायर
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि जमालपुर नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक अवैध हथियारों की डिलीवरी करने वाला है. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया. एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा. पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया.

दिल्ली हरियाणा तक हथियारों की तस्करी
पूछताछ में युवक की पहचान सुधांशु के रूप में हुई, जो मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले का निवासी है. वह खुद को स्विगी का डिलीवरी बॉय बताता था, लेकिन यह काम महज दिखावा था. असल में वह देशी हथियारों का बड़ा सप्लायर है, जो दिल्ली, हरियाणा, मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में इन हथियारों की तस्करी करता था.

पकड़े गए युवक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सुधांशु के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उसके साथियों की संख्या तीन से चार है, जो अवैध हथियारों का निर्माण भी करते हैं. उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

एसएसपी ने कहा कि “देशी तमंचों का इस्तेमाल अक्सर लूट, हत्या और अपराधों में होता है. ऐसे में इस गिरोह का पर्दाफाश एक बड़ी सफलता है.”

पुलिस अब सुधांशु के नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

इस कार्रवाई में रामराज थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से अहम भूमिका निभाई.

फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की कोठियां, कई पेट्रोल पंप और लग्जरी गाड़ियां... जानें कौन हैं इंस्पेक्टर नर्गिस, इतना पैसा कूटा कि दिमाग हिल जाएगा

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

TAGS

Trending news

;