who is Colonel Sophia Qureshi: लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर अपने 17वें सीजन के साथ दर्शकों के सामने आ चुका है. इस सीजन की शुरुआत शानदार रही है, लेकिन शो का आगामी स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड और भी खास होने जा रहा है. KBC की हॉटसीट पर बैठेंगी ऑपरेशन सिंदूर की महिला ऑफिसर्स.
मशहूर टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC) का 17वां सीजन शुरू हो गया है. इसके स्वतंत्रता दिवस–स्पेशल एपिसोड में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भारतीय सेना की तीन जांबाज महिला अधिकारी नजर आएंगी. आइए जानते हैं इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की तीनों जांबाज महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली के बारे में विस्तार से.
ये हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली. अभी हाल ही में सामने आए एक प्रोमो में इन तीनों अधिकारीयों को शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया, जहां वे ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम सैन्य मिशन के अनुभव साझा कर रही हैं.
यह एपिसोड 15 अगस्त, 2025 को रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होगा. तीनों सैन्य अधिकारी ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं की भूमिकाओं पर बात करती नजर आने वाली हैं. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों द्वारा पहलगाम में किए गए बर्बर हमले बाद चलाया गया था. इस लेख में बात करते हैं कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में..
Sofia सिग्नल कॉर्प्स की सीनियर अधिकारी हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रेस ब्रीफिंग को लीड किया था. वे पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं, जिन्होंने भारतीय सेना की प्रशिक्षण टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीड किया है.
कर्नल सोफिया के पति भी सेना में अधिकारी हैं. उनका नाम कर्नल ताजुद्दीन है. इस जांबाज जोड़े ने साल 2015 में विवाह किया था. गुजरात की रहने वाली कर्नल सोफिया ने बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने साल 1999 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी.
शो का प्रोमो आया है जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं- 'पाकिस्तान ये करता चला जा रहा था तो जवाब देना तो बनता था.' आइए अब जानते हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली के बारे में...
लखनऊ की मूल निवासी विंग कमांडर व्योमिका सिंह सभ्रवाल कुशल हेलीकॉप्टर पायलट हैं. व्योमिका सिंह एयरफोर्स की तेज-तर्रार अफसर हैं और उनके परिवार के कई सदस्य भारतीय वायुसेना से जुड़े हुए हैं. उनका पूरा परिवार देश सेवा से जुड़ा रहा है.ऑपरेशन सिंदूर के दौरान व्योमिका सिंह ने भी एयरफोर्स की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग की थी. उन्हें एयरफोर्स के फ्लाइंग ब्रांच में दिसंबर 2019 में कमीशन मिला था. उनके पास 2,500 घंटे अधिक का हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव है. व्योमिका सिंह उच्च जोखिम वाले उड़ान अभियानों का अनुभव रखने वाली हेलीकॉप्टर पायलट हैं. उन्होंने फ्लड रिलीफ मिशन में खास योगदान दिया है.
भारतीय नौसेना की वह प्रथम महिला अधिकारी हैं जिन्होंने युद्धपोत का कमान संभाला (INS Trinket के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में) और ऑपरेशन सिंदूर में भाग लिया. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, मुंबई से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई से मनोविज्ञान में पोस्ट-ग्रेजुएशन (MA) की डिग्री हासिल की.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस ऑपरेशन की टाइमिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक, सिर्फ 25 मिनट में मिशन पूरा कर लिया गया।' फिर कमांडर प्रेरणा देवस्थली कहती हैं- 'टारगेट को निशाना बनाया और उन्हें नष्ट किया. मगर किसी सिवियन को नुकसान नहीं पहुंचाया. ये नया भारत नई सोच के साथ है.' जिसके बाद अमिताभ बच्चन भारत माता की जय के नारे लगाते हैं.
7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एक सटीक जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जाता है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था. इस कार्रवाई के बाद भारत और पाक के बीच चार दिनों तक सैन्य तनाव बना रहा, जो 10 मई को एक युद्धविराम समझौते के बाद समाप्त हुआ.