UP Railway TTE Salary: भारतीय रेलवे में टीटीई की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आमतौर पर काले कोट और सफेद शर्ट में घूमने वाले ये सरकारी मुलाजिम कितनी तनख्वाह पर काम करते हैं.आइए जानते हैं.
लाखों लोग रोजाना रेलवे में सफर करते हैं. यात्रा के दौरान हमारा सामना TTE से होता है जिसको देखते ही सभी सचेत हो जाते हैं और अपनी टिकट तैयार रखते हैं. भारतीय रेलवे में TTE का मतलब ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (Travel Ticket Examiner) होता है. TTE का काम प्रीमियम ट्रेन से लेकर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वालों के टिकट चेक करना होता है.
टीटीई ट्रैवल करने वाले यात्रियों की पहचान करता है, उनकी आईडी और सीट से जुड़ी डिटेल चेक करता है. टीटीई हमेशा ट्रेन के अंदर यात्रियों की टिकट की जांच करता है. यह ट्रेनों में यात्रियों के न केवल टिकट चेक करते हैं बल्कि उनके टिकट को कंफर्म करके उन्हें सीट भी उपलब्ध कराते हैं साथ ही बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना भी लगाते हैं.
ये हमेशा ब्लैक कोर्ट पहने हुए नजर आते हैं. इनके कोर्ट पर लगे बैज पर TTE साफ-साफ लिखा होता है. क्या आप जानते इनकी सैलरी पैकेज क्या होता है.
भारतीय रेलवे में ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (TTE) की सैलरी उनकी ग्रेड पे और अनुभव के आधार पर निर्धारित होती है. सातवें वेतन आयोग के अनुसार, टीटीई का मूल वेतन ₹9,400 से ₹35,000 प्रति माह के बीच होता है, जिसमें ₹1,900 का ग्रेड पे शामिल है. Railway TTE का वेतन समय-समय पर बढ़ता रहता है.
इसके अलावा, उन्हें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और दूसरे भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं, जिससे कुल मासिक वेतन अनुभव और प्रमोशन के बाद 50,000 से 70,000 रुपये या उससे भी अधिक पहुंच सकता है. . ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (TTE) को अनुभव के आधार पर प्रमोशन भी मिलता है.
बता दें कि टीसी और टीटीई में फर्क होता है. टीटीई के पास टीसी से ज्यादा अधिकार होते हैं. टीसी केवल स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर ही टिकट चेक कर सकता है, जबकि टीटीई ट्रेन में यात्रियों के साथ सफर करते हुए उनके टिकट चेक करता है.
आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है. उदाहरण के लिए, अगर वर्तमान में टीटीई का मूल वेतन 25,500 रुपये है, तो फिटमेंट फैक्टर 2.86 लागू होने पर यह बढ़कर लगभग ₹72,930 हो सकता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता. आपको बता दें कि दी गई जानकारी संभावित है और अलग अलग रिपोर्ट्स के आधार पर इकट्ठा की गई है.