Biggest Police Station: यूपी एक बड़ा राज्य है लिहाजा यहां कानून व्यवस्था को संभालना बड़ी जिम्मेदारी है. पुलिस के ऊपर कई जिम्मेदारियां होती हैं. क्या आप जानते हैं सूबे में कहां पर सबसे बड़ा थाना है.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालने कि लए सबसे ज्यादा पुलिस कर्मी हैं. सभी पुलिसकर्मी कोतवाली, थाना , चौकियों में मुस्तैद रहते हैं. कानून व्यवस्था को मजबूती देने के लिए नए भव्य थाने बनाए जा रहे हैं.
तो क्या आप जानते हैं यूपी के सबसे बड़े थाने के बारे में. अगर नहीं जानते हैं तो हम बताते हैं उस थाने के बारे में जो यूपी में सबसे बडे़ थानों में है.
ये नाम है फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना का. यह थाना आगरा जोन में स्थित है और इसे यूपी का सबसे बड़ा थाना माना जाता है. यहां फरियादियों को आसानी से न्याय मिल जाता है. ये थाना 4000 वर्ग फीट में बना है.
मुरादाबाद का मुगलपुरा थाना भी एक समय पर सबसे बड़ा थाना था, जिसकी आखिरी चौकी उत्तराखंड तक लगती थी.
थाने का सबसे बड़ा अधिकारी एसएचओ (SHO), एसओ (SO), प्रभारी निरीक्षक (Inspector in charge), थानेदार या कोतवाल होता है. जिले में सभी थानों का मुखिया पुलिस-अधीक्षक (Superintendent of Police) होता है.
उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद ज़िले में 21 पुलिस स्टेशन हैं. इनमें से कुछ थाने -एका, खैरगढ़, जसराना, टूंडला, नगला खंगर, नगला सिंघी, नारखी, नसीरपुर. फ़िरोज़ाबाद ज़िले में पांच तहसीलें हैं: फ़िरोज़ाबाद सदर, टूंडला, शिकोहाबाद, जसरना, सिरसागंज.
फ़िरोज़ाबाद शहर, आगरा से 40 किलोमीटर और दिल्ली से 250 किलोमीटर की दूरी पर है. फ़िरोज़ाबाद शहर चूड़ियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है.फ़िरोज़ाबाद को प्राचीन समय में चंद्रवारनगर के नाम से जाना जाता था.
फ़िरोज़ाबाद ज़िले में दो कस्बे टुंडला और शिकोहाबाद आते हैं. फ़िरोज़ाबाद ज़िले में एनआईसी सेवा डेस्क है.फ़िरोज़ाबाद ज़िले में 806 गांव निगम हैं.
उत्तर प्रदेश में 75 जिलों में 1526 थाने हैं. जनवरी, 2025 तक, उत्तर प्रदेश में 76 ज़िलों में कुल 56 थाने और 144 पुलिस चौकियां हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.