UP News: यूपी के लाखों किसानों की बल्ले-बल्ले! इन दो फसलों की MSP पर होगी खरीद, मिल गई केंद्र की मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2797033

UP News: यूपी के लाखों किसानों की बल्ले-बल्ले! इन दो फसलों की MSP पर होगी खरीद, मिल गई केंद्र की मंजूरी

Farmers news: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी है. दो फसलों के लिए एमएसपी पर खरीद की मांग को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है. इससे बड़ी संख्या में किसानों को फायदा मिलेगा.

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों के लिए गुडन्यूज है. मोदी सरकार से किसानों को बड़ा तोहफा मिला है. केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मूंगफली और मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की मंजूरी दे दी गई है. बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई.

कृषि मंत्री ने दी मंजूरी
इसमें यूपी कृषि मंत्री शाही ने केंद्रीय कृषि मंत्री को बताया कि जायद 2024-25 में उत्तर प्रदेश में मूंग का आच्छादन 1.60 लाख हेक्टेयर और मूंगफली का आच्छादन 1.74 लाख हेक्टेयर रहा है. उन्होंने प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित जायद की मूंगफली और मूंग को एमएसपी पर खरीदने का अनुरोध किया, जिसे केंद्रीय कृषि मंत्री ने स्वीकार कर लिया.

प्रदेश के किसानों को बड़ा फायदा
जायद 2024-25 के लिए मूंग के क्रय का लक्ष्य 34,720 मीट्रिक टन और मूंगफली के क्रय का लक्ष्य 50,750 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में प्रदेश के किसानों को फायदा होगा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर मूंगफली और मूंग खरीद के लक्ष्य में वृद्धि की जा सकती है.

मक्के को लेकर भी की मांग
इसके अलावा, उड़द के क्रय के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने पर उसका अनुमोदन भी प्रदान कर दिया जाएगा. किसानों के हित में लिए गए इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है. प्रदेश के कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार से यह भी आग्रह किया है कि जायद में लगभग 4.80 लाख हेक्टेयर में व्यापक पैमाने पर हो रही मक्का की खेती के उत्पादन को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए, जिससे प्रदेश के किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके.

(IANS इनपुट के साथ)

Trending news

;