Lucknow News: LDA लखनऊ में प्लाट खरीदकर अपना घर बनाने का शानदार अवसर दे रहा है. अगर आप अब तक अनंतनगर आवासीय योजना में प्लॉट नहीं ले पाएं हैं तो जल्दी करें प्राधिकरण ने दूसरे चरण के लिए प्लाटों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है.
Trending Photos
लखनऊ: राजधानीवासियों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) एक बार फिर घर बनाने का सुनहरा मौका लेकर आया है. बहुप्रतीक्षित अनंत नगर आवासीय योजना के दूसरे चरण में अब 332 भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकारी दी कि दूसरे चरण के तहत 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यह मौका उन लोगों के लिए खास है, जो पहले चरण में भूखंड पाने से वंचित रह गए थे.
योजना के पहले चरण में अप्रैल-मई में 334 भूखंडों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 13031 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जून में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी प्रणाली से सफल आवेदकों को भूखंड आवंटित किए गए थे.
अब आदर्श खंड में बचे हुए 332 प्लॉटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खोला जा रहा है. इन प्लॉटों का आकार 112.5 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर तक है. एलडीए का दावा है कि भूखंडों का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी लॉटरी सिस्टम से होगा, जिससे प्रक्रिया निष्पक्ष बनी रहे.
प्लॉटों का वर्गीकरण:
450 वर्गमीटर – 19 भूखंड
288 वर्गमीटर – 105 भूखंड
200 वर्गमीटर – 50 भूखंड
162 वर्गमीटर – 37 भूखंड
112.5 वर्गमीटर – 121 भूखंड
इच्छुक आवेदक एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बता दें कि पंजीकरण के लिए भूखंड यानी प्लॉट की अनुमानित कीमत की 5 प्रतिशत धनराशि जमा करानी होगी. इसके बाद आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम से पूरी की जाएगी.
अगर आप भी राजधानी लखनऊ में अपना आशियाना बसाने का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका न गंवाएं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ को मिलेगा 329 करोड़ का नया फ्लाईओवर, 1200 मी. होगी लंबाई, अलीगंज समेत कई इलाकों के लाखों लोगों को जाम से राहत
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !