कानपुर में एक ठेकेदार ने बेटे की शादी में पूरी ट्रेन बुक की. इसमें करीब 400 बारातियों को लेकर वह बिहार के लिए रवाना हुए. स्टेशन पर बारातियों का भव्य स्वागत भी हुआ.
ट्रेन से सफर किया होगा तो स्लीपर या एसी कोच में सीट के लिए आपने भी रिजर्वेशन कराया होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि आप पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं.
चलिए आइए जानते हैं ट्रेन को बुक करने का प्रोसेस क्या है. आपको क्या करना होगा. इसमें कितने पैसे खर्च होंगे और इसे कितने दिन के लिए बुक कर सकते है जैसी सभी जरूरी जानकारी.
कई बार शादी जैसे बड़े आयोजनों को लेकर ज्यादा लोगों के साथ यात्रा करना पड़ता है. आमतौर पर लोग बाय रोड ही यात्रा करते हैं. लेकिन आप चाहें तो कोई बोगी या ट्रेन बुक कर सफर कर सकते हैं.
बोगी या ट्रेन की बुकिंग का प्रोसेस बेहद आसान है. इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस सेवा के लिए आपको सामान्य किराये से करीब 40 फीसदी ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है.
सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको FTR सेवा का इस्तेमाल करना होगा. यहां आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करें और मांग गई जानकारियों को दर्ज करें.
एक कोच की बुकिंग पर करीब 50 हजार रुपये देने होंगे. 18 कोच वाली ट्रेन को बुक करने में करीब 9 लाख रुपये खर्च होंगे. 7 दिन बाद हर कोच पर 10 हजार रुपये एक्ट्रा हॉल्टिंग चार्ज लगेगा.
यही नहीं ट्रेन की बुकिंग आपको 6 महीने पहले करानी होगी. आपको तय सिक्योरिटी की राशि भी रेलवे के खाते में जमा करानी होगी. जिसे यात्रा पूरी होने के बाद वापस कर दिया जाता है.
आप अधिकतम 24 कोच की ट्रेन को बुक कर सकते हैं जबकि पूरी ट्रेन बुक कराने के लिए कम से कम 18 डिब्बे लेना जरूरी है.
ध्यान रहे कि रेल मंत्रालय द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले संशोधन के चलते उपरोक्त राशि में परिवर्तन हो सकता है. ट्रेन की बुकिंग की गारंटी नहीं है. यह परिचालन व्यवहार्यता और कोचों की उपलब्धता पर निर्भर होगा.