Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2845109
photoDetails0hindi

PM Kisan:...तो आज नहीं आएंगे यूपी के किसानों के खाते में पैसे? जान लें पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त का अपडेट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उत्तर प्रदेश के एक बड़े तबके को मिल रहा है. 19 किस्तों का पैसा लाभार्थी किसान अब तक उठा चुके हैं. अब बारी 20वीं किस्त की है, जिसका इंतजार बना हुआ है.

क्या आज आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?

1/5
क्या आज आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर चर्चाएं और अटकलें लगाई जा रही थीं कि आज यानी 18 जुलाई को जारी हो सकती है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में मोतीहारी के दौरे पर हैं. जहां लोगों को कई सौगात देने वाले हैं. इसी दौरान पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी होन की भी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि किस्त जारी होने को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.

 

अब तक नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि

2/5
अब तक नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि

पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त जारी होने को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो या कृषि मंत्रालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. यानी आज किस्त जारी होने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं.

मिल चुका 19 किस्तों का लाभ

3/5
मिल चुका 19 किस्तों का लाभ

बता दें कि पीएम किसान योजना की 19 किस्तें लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी हैं. जिसके बाद अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार टकटकी लगाए कर रहे हैं. 

 

कैसे देख पाएंगे किस्त का स्टेटस?

4/5
कैसे देख पाएंगे किस्त का स्टेटस?

पीएम किसान निधि की 20 किस्त जारी होने के बाद आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.  इसके लिए आपको पीएम किसान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर ‘Beneficiary Status' सेक्शन में जरूरी डिटेल्स दर्ज करने के बाद पता कर पाएंगे कि किस्त आपके खाते में आई है या नहीं.

6 हजार की मदद

5/5
6 हजार की मदद

लाभार्थी किसानों को पीएम किसान योजना के जरिए साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.यह पैसा किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजा जाता है. यानी 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2 हजार रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए भेजे जाते हैं. इससे पहले 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वीं किस्त के 2000 रुपये जारी किए थे.

;