PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: यूपी के सवा दो करोड़ किसानों समेत देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जल्द ही ट्रांसफर होने वाली है. लेकिन अगर आपने अभी तक यह पांच काम पूरे नहीं किये हैं तो आपकी किस्त अटक भी सकती है.
पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में ₹6000 की आर्थिक मदद दी जाती है. पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2024 को किसानों के खातों में भेजी गई थी.अब बारी है अप्रैल से जुलाई की किस्त की, जिसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. उम्मीद है कि 20वीं किस्त जुलाई के तीसरे सप्ताह के आखिर तक खाते में आ सकती है. लेकिन ये किस्त उन्हीं के खातों में आएगी जिनके ये पांच काम निपट चुके हैं.
केंद्र सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है अगर आपने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो किस्त अटक सकती है. e-KYC के लिए आप जल्दी से https://pmkisan.gov.in पर जाएं e-KYC टैब पर क्लिक करें. अब आधार नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें. इसके बाद मोबाइल कैमरे से फेस ऑथेंटिकेशन करें. अगर ऑनलाइन करने में दिक्कत हो तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर यह काम करवाया जा सकता है.
जिस बैंक खाते में पीएम किसान की राशि आनी है, वह आधार से लिंक होना जरूरी है. इसके लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाकर वेरिफाई करें. अगर लिंक न हो, तो तुरंत आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी करवाएं.
कई बार राशि इस वजह से अटक जाती है कि बैंक खाता बंद हो चुका होता है या गलत जानकारी दर्ज होती है.अपने खाता नंबर, IFSC कोड की सही जानकारी पोर्टल पर अपडेट करें. आप Know Your Status फीचर की मदद से अपने रिकॉर्ड की स्थिति देख सकते हैं. अगर खाता बंद हो चुका है, तो नया खाता जोड़ना न भूलें.
पीएम किसान योजना के तहत लाभ पाने के लिए आपके नाम भूमि का स्पष्ट रिकॉर्ड होना जरूरी है.अगर भूमि को लेकर कोई विवाद है, तो उसे सुलझाएं. संबंधित विभाग में जाकर आवश्यक दस्तावेज जमा करें. खतौनी, खसरा या नक्शे से जुड़े कागजात अपडेट करवाएं.
पुराना या बंद मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में होने की स्थिति में आपको किस्त का मैसेज नहीं मिलेगा.इसलिए पीएम किसान पोर्टल पर जाकर "Update Mobile Number" ऑप्शन से नंबर अपडेट करें. नया नंबर दर्ज करने के बाद OTP वेरिफिकेशन करें.
अगर आपने ऊपर दिए गए सभी काम पूरे कर लिए हैं, फिर भी किस्त नहीं आती है तो आप PM-Kisan की हेल्पलाइन 155261 या 1800115526 पर कॉल कर सकते हैं या फिर pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल के जरिये भी शिकायत भेज सकते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.