पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर खुशखबरी है, देशभर के सवा नौ करोड़ से ज्यादा किसानों के साथ यूपी के सवा दो करोड़ किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जल्द मिलने वाली है. आइये जानते हैं 20वीं किस्त कब आने वाली है.
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देशभर के 9.26 करोड़ किसानों को मिलता है जिसमें यूपी के भी 2.25 करोड़ किसान शामिल हैं. हालांकि यह पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ जरूरी औपचारिकताएं पहले पूरी करनी होती हैं.
जल्द पूरा कर लें e-KYC किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपना eKYC पूरा कर लें और यह सुनिश्चित करें कि उनका आधार बैंक खाते से जुड़ा हो. साथ ही भूमि अभिलेखों का सत्यापन भी समय से पहले करवा लें, ताकि भुगतान में कोई रुकावट न आए.
पीएम किसान योजना 2019 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक संबल देना है. अब तक केंद्र सरकार इस योजना के तहत ₹3.04 लाख करोड़ से अधिक राशि किसानों को ट्रांसफर कर चुकी है.
इस योजना का खर्चा पूरी तरह से केंद्र सरकार उठाती है,और इसमें राज्य सरकारों की भूमिका लाभार्थियों की पहचान और डेटा सत्यापन की होती है. उत्तर प्रदेश इस योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य है.
किसान अपने भुगतान और स्थिति की जांच पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट [https://pmkisan.gov.in](https://pmkisan.gov.in) पर जाकर कर सकते हैं.वेबसाइट पर “लाभार्थी सूची” और “अपना स्टेटस जानें” विकल्प की मदद से यह प्रक्रिया की जा सकती है.
पीएम किसान सम्मान निधि की स्थिति जांचने के लिए किसान को अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन कर eKYC और बैंक-अधार लिंकिंग की पुष्टि करनी होगी. इससे अगली किस्त का लाभ समय पर मिल सकेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग और स्थानीय कृषि अधिकारियों से संपर्क करके भी मदद ली जा सकती है, यदि किसी दस्तावेज़ या सत्यापन में परेशानी आ रही हो. सरकार जल्द ही इस विषय पर आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.