नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स की दरों में 5 रुपये से 30 रुपये तक इजाफा किया जा रहा है. टोल बढ़ने से न केवल एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी बल्कि भारी वाहनों का टोल बढ़ने से ट्रांसपोर्ट कंपनियों का खर्च भी बढ़ेगा.
इसका असर माल भाड़े पर पड़ेगा. यानी आम उपयोगी की चीजों की कीमतों में बढ़ सकती हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने भी पहले ही नेशनल हाईवे पर सफर महंगा करने की घोषणा कर रखी है.
वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अभी 685 रुपये देना होता था. बढ़ी कीमतों के बाद अब लोगों को 700 रुपये चुकाने होंगे. वहीं बुंदलखंड एक्सप्रेसवे पर अभी तक 620 रुपये टोल टैक्स अदा करना होता था. लेकिन अब 700 रुपयेटोल टैक्स अदा करना होगा. नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो गई हैं.
आगरा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए 665 रुपये टोल टैक्स चुकाना होगा, अभी यह 655 रुपये था. यानी टोल टैक्स में 10 रुपये का इजाफा हुआ है.
आइए जानते हैं बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे से लेकर आगरा एक्सप्रेसवे, मेरठ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरें क्या होंगी.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार-जीप और हल्के वाहनों के लिए दिल्ली से मेरठ तक 170 रुपये, हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए - 275 रुपये और ट्रक-बस के लिए - 580 रुपये है.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कार-जीप जैसे हल्के वाहनों के लिए - डासना से छज्जूनगर निकलने के लिए 280 रुपये, कमर्शियल वाहनों के लिए - 290 रुपये चुकाने होंगे.
आगरा एक्सप्रेसवे पर कार-जीप जैसे हल्के वाहनों के लिए 665 रुपये, हल्के कमर्शियल वाहन, मिनी बस के लिए 1045 रुपये और बस या ट्रक क लिए 2225 रुपये देने होंगे.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सफर भी महंगा होगा. कार-जीप जैसे हल्के वाहनों के लिए अब 700 रुपये देने होंगे. हल्के कमर्शियल वाहन, मिनी बस के लिए 1105 रुपये और बस या ट्रक के लिए 2100 रुपये रुपये चुकाने होंगे.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार-जीप जैसे हल्के वाहनों के लिए 635 रुपये, हल्के कमर्शियल वाहन, मिनी बस के लिए 1000 और बस या ट्रक के लिए 2010 रुपये नई कीमतें होंगी.