Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2869981
photoDetails0hindi

यूपी को मिलेंगी 4 नई वंदे भारत ट्रेन, कई शहरों तक होगा सीधा और सुपरफास्ट सफर, जानें रुट समेत सबकुछ

UP New Vande Bharat Trains: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश में चार और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की तैयारी तेज हो गई है. रेलवे की यह नई पहल न केवल रफ्तार बढ़ाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी नई दिशा देगी.

कहां से किन शहरों के लिए नई वंदे भारत ट्रेन

1/7
कहां से किन शहरों के लिए नई वंदे भारत ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के इस प्रस्ताव में लखनऊ से जयपुर, गोरखपुर से आगरा फोर्ट, वाराणसी (बनारस) से जबलपुर, और इज्जतनगर (बरेली) से चंडीगढ़ के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की सिफारिश की गई है. मंजूरी मिलते ही इन रूट्स पर ट्रेनों के संचालन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी.

यूपी से फिलहाल दौड़ रहीं 10 वंदे भारत

2/7
यूपी से फिलहाल दौड़ रहीं 10 वंदे भारत

फिलहाल उत्तर प्रदेश में 10 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं, जिनके जरिए राज्य के प्रमुख शहर दिल्ली, पटना, देहरादून, रांची, आगरा, अयोध्या और प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण शहर जुड़े हुए हैं. ये चार नई वंदे भारत ट्रेनों के शामिल होने के बाद  उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 14 हो जाएगी, जिससे यात्रा और भी ज्यादा आरामदायक, तेज और समय पर पूरी हो सकेगी. 

 

लखनऊ से जयपुर के लिए अब सिर्फ 8 घंटे

3/7
लखनऊ से जयपुर के लिए अब सिर्फ 8 घंटे

प्रस्ताव के अनुसार, लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे तक जयपुर पहुंच जाएगी. वापसी यात्रा में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे जयपुर से चलेगी और रात 11 बजे राजधानी लखनऊ पहुंचेगी. शनिवार को छोड़कर ये ट्रेन सेवा हर दिन उपलब्ध होगी. 

अन्य प्रस्तावित रूट

4/7
अन्य प्रस्तावित रूट

गोरखपुर से आगरा फोर्ट और वाराणसी से जबलपुर के लिए वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी. दोनों रुटों के लिए गुरुवार को अवकाश रहेगा.  इज्जतनगर (बरेली) से चंडीगढ़ के लिए भी सप्ताह में 6 दिन वंदे भारत चलेगी, शनिवार को छुट्टी रहेगी. 

गोरखपुर में बन रहा वंदे भारत का शेड

5/7
गोरखपुर में बन रहा वंदे भारत का शेड

वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को देखते हुए गोरखपुर में एक नया शेड बनाए जाने की भी योजना है. आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के पास बनने वाले इस शेड के लिए रेलवे बोर्ड सैद्धांतिक सहमति दे चुका है और आधिकारिक मुहर 15 अगस्त से पहले लगने की संभावना है.

अमृत भारत ट्रेनें भी करेंगी सफर को खास

6/7
अमृत भारत ट्रेनें भी करेंगी सफर को खास

वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ अब भारतीय रेलवे "अमृत भारत ट्रेनों" को भी ट्रैक पर उतार रहा है. ये ट्रेने भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी और पुरानी ट्रेनों को रिप्लेस करेंगी. यूपी में भी इन ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को और बेहतर यात्रा अनुभव मिल सकेगा. 

Disclaimer

7/7
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;