लाइट फ्री, लोन और ब्याज का भी इंतजाम, इन लोगों के लिए योगी सरकार लाई धांसू स्कीम!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2842500

लाइट फ्री, लोन और ब्याज का भी इंतजाम, इन लोगों के लिए योगी सरकार लाई धांसू स्कीम!

UP News:  प्रदेश सरकार का मकसद प्रदेश के युवाओं को व्यापार से जोड़ने का है. इसी को लेकर कुक्कुट विकास नीति 2022 को यूपी में लागू किया गया है. लोगों को और भी फायदे सरकार की ओर से मिलेंगे. 

CM YOGI ADITYANATH
CM YOGI ADITYANATH

Poultry Farm Scheme: क्या आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. अगर जवाब हां है तो योगी सरकार की योजना का बड़ा फायदा उठा सकते है. योजना के तहत ऐसे लोगों को सरकार 5 साल तक मुफ्त मे बिजली कनेक्शन देगी, यानी इस दौरान कोई बिल नहीं आएगा. प्रदेश सरकार का मकसद प्रदेश के युवाओं को व्यापार से जोड़ने का है. इसी को लेकर कुक्कुट विकास नीति 2022 को यूपी में लागू किया गया है. यही नहीं पोल्ट्री फार्म खोलने के इच्छुक लोगों को और भी फायदे सरकार की ओर से मिलेंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में.

लोन कराएगी सरकार
मुर्गी फॉर्म बनाने के लिए 5 साल के लिए मुफ्त बिजली तो मिलेगी ही, साथ ही व्यापार करने के लिए भी सरकार लोन में सहयोग करेगी. साथ ही 7 फीसदी ब्याज का भुगतान भी सरकार करेगी. खर्च की बात करें तो यह मुर्गियों की संख्या पर निर्भर करता है. मान लीजिए कोई 10 हजार मुर्गी का फॉर्म खोलना चाहता है तो इस पर करीब 1 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके लिए एक एकड़ जमीन की जरूरत होगी.

7 फीसदी ब्याज सरकार भरेगी
इसमें से 70 लाख रुपये का लोन सरकार कराकर देगी. यानी व्यापारी, किसान या उद्यमी को केवल 30 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा 70 लाख के लोन पर 7 फीसदी ब्याज का भुगतान भी सरकार की तरफ से ही किया जाएगा. जिसे पशुपालन विभाग भरेगा. लेकिन इससे ज्यादा ब्याज होने पर आवेदक को खुद ही भरना होगा. वहीं 20 हजार मुर्गियों के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च आएगा.

कहां कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी इस नीति का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके अपने जिले के विकास भवन के पशुपालन विभाग के दफ्तर जाना होगा. यहां आपको इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. जिसके बाद आप मुर्गी फॉर्म के लिए आवेदन कर पाएंगे. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के पास मुर्गी फार्म खोलने की खुद की जमीन नहीं है और वह जमीन लेना चाहता है तो उससे स्टांप शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.

पिपरमिंट की खेती से अमीर हो रहे यूपी में इस जिले के किसान, कमाई का आंकड़ा कर देगा हैरान

 

Trending news

;