Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2856150
photoDetails0hindi

रेनकोट और छाता साथ रखें!  वाराणसी में रूठा मौसम आखिर मान गया, मौसम विभाग ने दी बारिश की भविष्यवाणी

Varanasi Weather Today: वाराणसी में शनिवार सुबह जहां आसमान साफ था और सूरज पूरी तेज़ी से आग उगल रहा था, वहीं दोपहर होते-होते मौसम का मिज़ाज पलट गया. भीषण उमस और चिपचिपाती गर्मी से बेहाल वाराणसीवासियों को आखिरकार राहत की सांस तब मिली. आइए आपको बताते हैं अगले दो दिनों तक मौसम कैसा रहेगा. 

उमस के बाद राहत की बारिश

1/6
उमस के बाद राहत की बारिश

वाराणसी में तीखी धूप और भीषण उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. हालांकि दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया और रिमझिम फुहारों ने लोगों को गर्मी से राहत दी.

हल्की वर्षा शुरू हुई

2/6
हल्की वर्षा शुरू हुई

पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में बने निम्न दबाव के चलते वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा गया. इसके प्रभाव से आसपास के क्षेत्रों में बादल बनना और हल्की वर्षा शुरू हुई.

आने वाले दिनों में बढ़ सकती है बारिश

3/6
आने वाले दिनों में बढ़ सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक वाराणसी में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि सोमवार से वर्षा की तीव्रता बढ़ सकती है.  

तापमान में मामूली गिरावट दर्ज

4/6
तापमान में मामूली गिरावट दर्ज

वाराणसी के बीएचयू क्षेत्र में शनिवार को अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री घटकर 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान भी 0.4 डिग्री गिरकर 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि यह अभी भी सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक था.

बारिश की संभावना प्रबल

5/6
बारिश की संभावना प्रबल

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, निम्न वायुदाब का परिसंचरण फिलहाल दूर है, लेकिन इसका प्रभाव धीरे-धीरे वाराणसी तक पहुंच रहा है. इसके कारण अगले दो दिनों तक आंशिक बादल बने रहेंगे और सोमवार से वर्षा की तीव्रता में वृद्धि हो सकती है. 

Disclaimer

6/6
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

;