Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2809247
photoDetails0hindi

City of Electricity in UP: यूपी का कौन सा शहर कहलाता है बिजली का शहर, खूबसूरती के मामले में भी नंबर वन!

City of Electricity in UP: क्या आप जानते हैं कि यूपी का ऐसा कौन सा शहर है जो बिजली के शहर के नाम से जाना जाता है. ये जिला खूबसूरती के मामले में भी काफी मशहूर है. इस  जिले में कई बिजली संयंत्र हैं और यह क्षेत्र ऊर्जा उत्पादन के लिए जाना जाता है.

City of Electricity in UP:

1/8
City of Electricity in UP:

आज बिजली के बिना जीवन जीने की कल्पना से ही डर लगता है. बिजली आज हमारी सबसे बड़ी जरुरत है... क्या आपको पता है यूपी में सबसे ज्यादा बिजली कहां बनती है, अगर नहीं तो पढ़िए

 

2/8

उत्तर प्रदेश उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों में शामिल है. उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है और यहां 75 जिले हैं.  यूपी के हर जिले की अपनी पहचान है.  

 

यूपी की बेहतरीन संस्कृति

3/8
यूपी की बेहतरीन संस्कृति

यह राज्य अपनी विविध संस्कृति और अनूठी परंपराओं के लिए जाना जाता है.  क्या आप जानते हैं कि यूपी का एक जिला ऐसा भी है जिसे ऊर्जा की राजधानी कहा जाता है यानी सबसे ज्यादा बिजली बनती है. अगर नहीं, जानते हैं.

 

किस जिले को कहा जाता है बिजली का शहर

4/8
किस जिले को कहा जाता है बिजली का शहर

उत्तर प्रदेश के सबसे दक्षिणी जिले यानि कि सोनभद्र जिले को स्थानीय स्तर पर बिजली के शहर के रूप में भी जाना जाता है. इस जिले को ऊर्जा की राजधानी कहा जाता है. सोनभद्र में बॉक्साइट, चूना पत्थर, सोना, कोयला जैसे बहुत सारे खनिज पदार्थ पाए जाते हैं.

 

भारत की ऊर्जा राजधानी सोनभद्र

5/8
भारत की ऊर्जा राजधानी सोनभद्र

 सोनभद्र को कोयला संपदा, थर्मल प्लांट और अनेक बिजली संयंत्रों आदि के कारण भारत की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है.

 

क्यों कहते हैं बिजली का शहर?

6/8
क्यों कहते हैं बिजली का शहर?

बता दें कि यूपी के अर्थ एवं संख्या प्रभाग के मुताबिक, सोनभद्र जिले में 11000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, जो कि राज्य के कुल बिजली उत्पादन का कुल 50 फीसदी है.  ऐसे में इसे लोग बिजली के शहर के रूप में जानते हैं.

 

चार राज्यों से छूती है सीमा

7/8
चार राज्यों से छूती है सीमा

सोनभद्र देश का इकलौता जिला है जिसकी सीमा चार राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार से लगती है. प्राकृतिक संपदा के मामले मे ये जिला काफी अमीर है.

 

8/8
;