Varanasi Rain Alert: आज भी वाराणसी में बारिश का दौर जारी रहेगा. जिससे शिव नगरी का मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं, गंगा नदी में पल-पल पानी बढ़ रहा है. जानिए मौसम का हाल...
Trending Photos
Varanasi Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. ऐसा ही मौसम का मिजाज आज भी रहने वाला है. इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर नई भविष्यवाणी कर दी है. अब अगर वाराणसी की बात करें तो आज काशी में गरज-चमक के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा काशी का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज वाराणसी में गरज-चमक के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है. 11 अगस्त और 12 अगस्त को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की से तेज बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट आने वाली है. हफ्ते के शुरुआती दिनों में झमाझम बारिश हुई.
जानें तापमान का हाल
आज वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा मंगलवार को 31.7 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 28 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 32.3 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.