Varanasi Rain Alert: वाराणसी में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. यह सिलसिला आज भी जारी रहने वाला है. अगर आप अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपने साथ छाता या रेनकोट लेकर ही निकलें. जानिए मौसम का हाल...
Trending Photos
Varanasi Weather Today: वाराणसी में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. इस वजह से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जबकि, गंगा नदी का जलस्तर पल-पल बढ़ता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आज काशी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा काशी में मौसम?
आज अगर आप अपने घर से बाहर निकलने वाले हैं, तो आप अपने साथ रेनकोट या छाता लेकर ही निकलें. मौसम विभाग का कहना है कि आज वाराणसी और उसके आस पास के जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. ठीक ऐसा ही मौसम का मिजाज अगले 11 अगस्त तक बना रहेगा. अगले 24 घंटों तक मौसम का यही रुख बना रहेगा. हालांकि, बाद में मौसम में बदलाव की उम्मीद है.
कैसा रहेगा काशी में तापमान?
अब अगर तापमान की बात करें तो आज काशी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि, शनिवार को 31.6 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 34.7 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 35.3 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
आपको बता दें, यूपी में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में वाराणसी समेत 21 जिलों के 402 गांव बाढ़ से जुझ रहे हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 343 मकान बारिश से ढह गए हैं.