Aligarh Girs Love Story/मनीष शर्मा: अलीगढ़ में लेस्बियन दो लड़की सहेलियों के बीच प्रेम कहानी की घटना सामने आई है. दो सहेलियां 4 साल से एक दूसरे के साथ प्रेम संबंधों में रह रहीं थी. जिनमें एक लड़की तो दूसरी लड़के की स्टाइल में रहती थी. सोमवार को दोनों में से एक जो लड़की के लिवाज में रहती थी उसकी शहर के जीटी रोड होटल में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल रहा था. जहां दूसरी सहेली जो लड़के के लिवाज में रहती है, उसने स्टेज पर आकर हंगामा खड़ा कर दिया और कार्यक्रम रुकवा दिया. सूचना के बाद मौके पर इलाका पुलिस पहुंच गई और देर रात तक आपस में बातचीत होती रही हालांकि जिस लड़के से शादी तय हुई है उसने शादी करने से इनकार करते हुए रिंग सेरेमनी तोड़ दी है.