Ram Navami in Ayodhya Video: अयोध्या में चारों तरफ राम जन्मोत्सव की खुशी है. अयोध्या के राम मंदिर में आज राम लला का अभिषेक सूर्य किरणों से हुआ. इस दौरान रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. पूरी भव्यता से राम मंदिर सजा हुआ है. राममंदिर में दर्शनार्थियों के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है. धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भजन-कीर्तन हो रहे हैं. उत्सव मनाने के लिए अयोध्यावासी ही नहीं अपितु सकल प्रदेश और देशवासी उत्सुक हैं. रविवार को सुबह से राम मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर तिलक किया. इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे. आप भी करिए घर बैठे दर्शन....