Baghpat Viral Video: बागपत में एक 16 वर्षीय युवक का दांतों से ट्रैक्टर खींचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडिओ में युवक दांतों से ट्रैक्टर खींचने के चैलेंज को स्वीकार करता है. ग्रामीणों की मौजूदगी में लड़का सड़क पर ट्रैक्टर को दांतों से खींच कर शक्ति का प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडिओ बागपत के थाना चांदीनगर क्षेत्र के गढ़ी कलंजरी गांव का बताया जा रहा है.