Mathura Video: मथुरा में एक जानवर को देखकर दंग रह गए कि आखिर यह जानवर है कौन तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, यह जानवर कब्र खोदकर मांस खाने वाला कब्र बिज्जू है. वहीं सुबह-सुबह खेत पर जाने वाले लोग भी आज खेत पर नहीं गए पूरे गांव में लोग इकट्ठा हो गए वन विभाग की टीम जब इस कब्र बिज्जू को अपने साथ लेकर गई तब जाकर ग्राम वासियों ने राहत की साँस ली.