CM yogi Kanya Pujan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 की रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया. योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर बालिकाओं के प्रति सम्मान और श्रद्धा को दर्शाया. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की महिमा का गान किया. नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे और उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया.