Chandauli video viral \ Santosh Jaiswal : उत्तर प्रदेश के चंदौली अलीनगर थाना क्षेत्र के रूपेठा गांव में जमीनी कब्जे को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में रविवार को भी एक पक्ष के नरेंद्र पांडेय और महेंद्र पांडेय तथा दूसरे पक्ष के केशवानंद पांडेय और सदानंद पांडेय जमीन के बंटवारे को लेकर आमने-सामने हो गए. विवाद बढ़ने लगा और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने आ गई.