Firozabad/Premendra kumar: यूपी के फिरोजाबाद में इंस्टाग्राम पर मशहूर होने के लिए एक युवती को बुलेट पर स्टंट करना अच्छा खासा महंगा पड़ गया. युवती ने बुलेट रानी बनकर स्टंट कर वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला तो रातों रात वायरल हो गई लेकिन जैसे ही यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा, अगले ही दिन युवती के पास 22 हजार रुपये का चालान भी पहुंच गया.