Noida Video: ग्रेटर नोएडा की रहनेवाली एक युवती को वेज की जगह नॉन वेज बिरयानी भेज दी गई. जिसके कारण युवती काफी नाराज हो गई और उसने रोते हुए वीडियो बनाया और स्विग्गी पर आरोप लगाया है. युवती का आरोप है की उसने स्विग्गी से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी. लेकिन युवती को नॉन वेज बिरयानी भेजी गई है. युवती ने रोते हुए बताया की मैं प्योर वेज हूं और इन्होने मुझे नॉन वेज बिरयानी भेज दी है.