Kanpur Video: कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के सीढी स्थित शिव शक्ति गेस्ट हाउस में एक बारात आई थी. गेस्ट हाउस संचालक अपने समर्थको के साथ मिलकर दूल्हे के बहनोई व अन्य बारातियों के साथ जमकर लाठी डंडों से मारपीट की. मारपीट में बाराती घायल हो गए. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बात की जानकारी नहीं है कि ये घटना क्यों हुई. घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सचेंडी थाना क्षेत्र के सीढी स्थित शिव शक्ति गेस्ट हाउस की घटना.