Haridwar Video: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी पर सेल्फी लेते समय एक महिला का संतुलन बिगड़ गया. जिससे वह करीब 70 मीटर ऊंचाई से नीचे सड़क पर गिर गई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वह मुजफ्फरनगर से अपने परिजनों के साथ हरिद्वार घूमने आई थी. हरिद्वार पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.