High Alert in UP: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. योगी सरकार ने प्रदेश में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन को पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है. इसके लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.जुमे पर योगी सरकार की पूरी फोर्स तैयार है. जुमे पर शहर-शहर में कड़ी सुरक्षा की गई है. ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ ही संवेदनशील इलाकों में कड़ा पहरा है. वक्फ बोर्ड विधेयक और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं से संवाद किया है.