Ali Mukta/Kaushambi News: कौशांबी जिला में एक निजी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स सोनम के साथ दिल दहला देने वाली घटना घटी. श्रद्धा अस्पताल के संचालक रमेश ने नाइट ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स सोनम को एक के बाद एक 12 थप्पड़ जड़ दिए. पिटाई इतनी बेरहमी से हुई कि सोनम को गंभीर चोटें आई हैं. पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरे में क़ैद हो गई. पीड़िता ने मामले की तहरीर मंझनपुर थाना में दी है. फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं श्रद्धा अस्पताल संचालक रमेश फ़रार बताया जा रहा है. वहीं अस्पताल कर्मचारियों इस घटना पर रोष है.