फर्रूखाबाद/अरुण सिंह: यूपी के फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील परिसर में एक अजीबोगरीब शादी देखने को मिली. यहां एक महिला का विवाह उसके प्रेमी के साथ उसके ही पति की मौजूदगी में सम्पन्न किया गया. ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.यह मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले का है. इन दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी. लेकिन पत्नी का प्रेम प्रसंग पहले से ही एक अन्य युवक के साथ चल रहा था. मेरठ और औरैया में हाल ही में सामने आई हत्या की घटनाओं के बाद घबराए पति ने शायद किसी ऐसे ही विवाद से बचने के लिए पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. इससे पहले हमीरपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें पति ने पत्नी का व्याह उसके प्रेमी के साथ कराया था. आखिर पत्नी की मां और पति की मौजूदगी में वैष्णवी का विवाह प्रेमी मनोज के साथ तहसील परिसर में कर दिया गया.