Jhansi Doctor Video/अब्दुल सत्तार: झांसी के मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर का मरीजों का इलाज करने का अजीबोगरीब तरीका सामने आया है. वायरल वीडियो में डॉ. रामपाल इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान अस्पताल के पलंग पर लेटे-लेटे दवाएं लिखते नजर आ रहे हैं, जबकि महिला मरीज स्टूल पर बैठकर अपनी बीमारी बता रही है, इस लापरवाही भरे रवैये ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. डॉक्टरों का ऐसा गैरजिम्मेदाराना व्यवहार न केवल मरीजों की तकलीफ बढ़ाता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर से जनता का भरोसा भी तोड़ता है.