Abdul Sattar/Jhansi: झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा में एक शादी समारोह में जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चलीं. बताया जा रहा है कि बारात में आए लोग कूलर के सामने बैठकर हवा खा रहे थे. तभी लड़की के भाई ने बारातियों से कहा एक तरफ बैठ जाओ दूल्हा दुल्हन को हवा नहीं मिल रही है. इतनी सी बात पर बाराती नाराज होकर बवाल करने लगे और फिर मारपीट शुरू कर दी और जिसके हाथ में जो आया फिर लोग उससे पिटाई करने लगे. वहां रखी कुर्सियां उठाकर मारने लगे. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि बारात का एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें कुछ व्यक्ति कुर्सी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं.