Kannauj Viral Video: कन्नौज में ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो को रोका. उस ऑटो में 15 लोग बैठे थे. ऑटो का ड्राइवर भी एक दिव्यांग था. उसके पास किसी तरह का लाइसेंस भी नहीं था. ऑटो में बस के बराबर सवारियां ठूंस ठूंस कर भरी हुई थीं. ऑटो ड्राइवर भी ठीक से बैठने की स्थिति में नहीं था. ट्रैफिक इंस्पेक्टर को देखते हुए वो हाथ जोड़ने लगा.